टेक डेस्क। अब देश में पासपोर्ट को लेकर बड़ा बदलाव शुरू हो गया है। सरकार पूरे देश में ई-पासपोर्ट सिस्टम लागू कर रही है। यह नया e-passport आपके पुराने पासपोर्ट से कहीं ज़्यादा सुरक्षित और स्मार्ट है। इसके कवर में एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी है, जिसमें आपका नाम, फोटो, फिंगरप्रिंट और अन्य पर्सनल डिटेल्स एन्क्रिप्टेड बायोमेट्रिक (enkripted baayometrik ) के साथ सुरक्षित हैं। इसमें लगी RFID चिप के कारण दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट पर आपका डेटा एक सेकंड में मशीन से पढ़ा जा सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे की इससे फायदा क्या होगा ? तो इसके बड़े फ़ायदे होने वाले है
जैसे की आपके फर्जीवाड़े पे लगेगी पूरी तरह से लगाम! डिजिटल साइन वाला यह डेटा बदला नहीं जा सकता, और नकली पासपोर्ट बनाना अब लगभग नामुमकिन होगा। साथ ही, इमिग्रेशन काउंटर पर लंबी लाइनों से आज़ादी! वेरिफिकेशन तेज़ी से होगा, जिससे यात्रियों की एंट्री-एग्जिट और भी आसान होगी।
तो अगर आपके पास पुराना पासपोर्ट है, तो घबराएं नहीं। आपका पासपोर्ट अपनी एक्सपायरी तक पूरी तरह मान्य है। रिन्यू कराते ही आपको यह नया, स्मार्ट पासपोर्ट मिल जाएगा। सरकार यह काम तेज़ी से कर रही है, और अब तक 80 लाख से ज़्यादा ई-पासपोर्ट जारी हो चुके हैं। यह तकनीक आपकी यात्रा को बनाने वाली है तेज़ और टेंशन-फ्री!




