img

मेलबर्न । इंग्लैंड ने एशेज सीरीज (Ashes Series: ) के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट मैचों के लंबे इंतजार के बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट जीत 2011 में सिडनी (SCG) में मिली थी। 

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 110 रन ही बना सकी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कैमरन ग्रीन ने 19 रन जोड़े। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जिनमें तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।


Read More: Ashes Series: इंग्लैंड ने जीता मेलबर्न टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, 18 मैचों के बाद मिली जीत