img

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती के मैट पर फिर से वापसी करने का फैसला किया है। वह 2028 में लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में उतरना चाहती हैं। विनेश ने अपने सोशल मीडिया पर इसका जानकारी दी। 

उन्होंने लिखा, 'लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत था। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में बढ़े वजन से डिसक्वालिफाई होने पर विनेश फोगाट ने रेसलिंग छोड़ी थी

विनेश ने कहा कि बहुत समय तक, मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी। सालों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया।

मैंने अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया- उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा। और कहीं उस सोच में, मुझे सच मिला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहता हूं।'


Read More: Ashes Series: इंग्लैंड ने जीता मेलबर्न टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, 18 मैचों के बाद मिली जीत