नई दिल्ली। दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण के चलते भाजपा सरकार ने बुधवार को सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम नियम अनिवार्य कर दिया है। यानी अब सभी दफ्तरों में सिर्फ आधे कर्मचारी जाएंगे। आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे।
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये नियम गुरुवार से लागू होंगे। कुछ सेक्टरों, जैसे हेल्थकेयर, फायर सर्विस, जेल प्रशासन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे जरूरी सेवाएं देने वाली संस्थानों को 50% वर्क फ्रॉम होम नियम से छूट दी गई है।
कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते GRAP-III लगने से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। इससे दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। इसलिए दिल्ली सरकार मुआवजे के तौर पर सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में ₹10,000 ट्रांसफर करेगी।
Read More: लखनऊ में शीत लहर का कहर, अभी दो दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, अलर्ट जारी




