भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। हादसे को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। शनिवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं। ट्रेन दुर्घटना के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरेशन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। रेलवे के मुताबिक कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थीं। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पास के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस इनसे टकरा गई। इसके बाद दोनों ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी। कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन और कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।
रक्तदाताओं की अस्पतालों में लंबी कतार
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों की मदद के लिए रक्तदाता सामने आए हैं। अस्पतालों के बाहर रक्तदाताओं और आम लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कालेज व भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे हैं ।
सेना ने संभाला राहत और बचाव कार्य का जिम्मा
कोलकाता। ओडिशा के बालासोर के पास हुए रेल हादसे में लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना ने कमान संभाल ली है। सेना के पूर्वी कमान के प्रवक्ता हिमांशु तिवारी ने शनिवार सुबह हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सेना की तीन से चार कंपनियां दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।
उन्होंने बताया कि सेना की इंजीनियरिंग टीम बैरकपुर बेस से रात करीब 1:40 बजे रवाना हुई जबकि तड़के करीब 3:00 बजे खड़गपुर बेस से मेडिकल टीम रवाना हुई है। सुबह करीब 5:00 बजे दो और टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। टीमें पहुंच चुकी हैं। सेना राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। भारतीय वायु सेना की टीम भी राहत और बचाव में मदद कर रही है।
Read More: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत नहीं मिली




