
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम के नाम होगी। BCCI ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।
BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने मंगलवार को कहा- 'हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समेत सेना के प्रमुखों अधिकारियों-सैनिकों को अहमदाबाद में IPL का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।'
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया- हम BCCI की ओर से हमारे वीर सैनिकों की बहादुरी, हिम्मत और निःस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हमारे जवानों ने जो बहादुरी दिखाई है, वो देश को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हम सभी को प्रेरित भी करती है. इसी सम्मान में हमने फैसला किया है कि IPL 2025 के समापन समारोह को सेना को समर्पित करेंगे और हमारे सैनिकों को सम्मानित करेंग. क्रिकेट भले ही देश का सबसे पसंदीदा खेल है, लेकिन देश की संप्रभुता, अखंडता सुरक्षा सबसे ऊपर है।
Read More: इंग्लैंड का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे गौतम गंभीर , जानिए क्या है वजह