
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वापस अचानक भारत लौट आये हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर की मांको हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती हैं।
गौतम गंभीर टीम के साथ 7 जून को लंदन पहुंचे थे. अभी टीम बेकेनहैम में अभ्यास कर रही है. आज से यहां इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही उन्हें टीम से अलग होकर भारत लौटना पड़ा. हालांकि वह 20 जून से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले इंग्लैंड में टीम के साथ होंगे।
गंभीर की मां क नाम सीमा गंभीर है। उन्हें हार्ट अटैक आया था. जानकारी के अनुसार अभी वह आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन अच्छी बात ये हैं कि वो खतरे से बाहर हैं।
अभी जो जानकारी आई है, उसके अनुसार गंभीर 17 जून को वापस इंग्लैंड पहुंच जाएंगे. भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
Read More: Wimbledon 2025: स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज़ क्वार्टरफाइनल में, रूबलेव को दी शिकस्त