मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबहएक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए जा रहे 8 श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आकर कट गये। मरने वालों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा ट्रैक पार करते समय चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे चोपन से पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची। भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए। तभी तेज रफ्तार से आई नेताजी एक्सप्रेस उसी ट्रैक से गुजर गई। श्रद्धालु कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रेन ने कई लोगों को चपेट में ले लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मनीष मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में 6 महिला मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें सविता (28) निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) , शिव कुमारी (12) , अप्पू देवी (20), सुशीला देवी (60) निवासी महुआरी थाना पड़री, कलावती देवी (50) निवासी बसवा थाना कर्मा जनपद सोनभद्र हैं। अन्य मृतकों की पहचान करने के साथ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू कराया।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: निठारी हत्याकांड: सुरेंद्र कोली की उम्रकैद की सजा रद्द, जेल से रिहाई का रास्ता साफ




