img

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगरेप के आरोपियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी हैै पुलिस के बताया कि - मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी जंगल की तरफ भाग रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की।

खुद को घिरता देख आरोपी संदीप यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे KGMU अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दूसरे आरोपी मायाराम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

रविवार देर शाम DCP निपुण अग्रवाल ने मामले में सुनवाई न करने पर दो दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।

बता दें कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 मार्च को दिव्यांग युवती से गैंगरेप हुआ। शुक्रवार दोपहर 12 बजे पीड़िता घर का सामान लेने पड़ोस की दुकान जा रही थी, तभी आरोपी संदीप यादव और मायाराम उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर ले गए। उसके साथ दरिंदगी की।

युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम, मोहनलालगंज और गोसाईगंज थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को समाधान दिवस में एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम से शिकायत की गई।


Read More: लखनऊ में मिले कोरोना के 3 नए केस, बुजुर्ग , बच्ची और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव