img

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 28 अप्रैल शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा, 'पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पर विचार किए जाने की जरूरत है।' अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

विनेश फोगाट समेत कुल सात खिलाड़ियों ने याचिका दायर कर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उल्लेखनीय है केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के कामकाज को देखने के लिए पांच लोगों कमेटी का गठन किया है। मुक्केबाज मैरी कॉम कमेटी का नेतृत्व कर रही हैं। यह कमेटी पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई है।

जनवरी में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों और कोचों ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इसके बाद केंद्रीय युवा और खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। एक नाबालिग समेत सात पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनाट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी। अब ये पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

 


Read More: ईरान का इजराइल पर पलटवार , 100 से ज्यादा ड्रोन दागे, IDF की चेतावनी - ईरान बड़ा मिसाइल अटैक कर सकता है