img

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।  टीम कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अंजिक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। चोटिल ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है।

अंजिक्य रहाणे ने अपना पिछला मुकाबला 11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। आईपीएल 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उनका चयन टीम में किया है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल टीम इंडिया में जगह बचाने में कामयाब रहे। सिलेक्टर्स ने विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत पर ही भरोसा जताया है हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर को और मजबूत करने के लिए केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा देंगे या नहीं।

टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट


Read More: इंग्लैंड का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे गौतम गंभीर , जानिए क्या है वजह