न्यूयॉर्क। भारतवंशी और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अब तक 50% से ज्यादा वोट हासिल कर लिए हैं। 10 लाख से ज्यादा लोगों ने उनके पक्ष में वोट डाला है।
दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो रहे। उन्हें 41% यानी करीब 8.5 लाख वोट मिले। रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा 7.1% यानी करीब 1.45 लाख वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है।
ट्रम्प ने धमकी दी थी अगर ममदानी चुनाव जीतते हैं तो वे न्यूयॉर्क के फंड में कटौती करेंगे।
ममदानी पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर होंगे। उन्होंने जीत के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
Read More: बांग्लादेश में हिंसा, उपद्रवियों ने वाहन फूंके, राजधानी ढाका छावनी में तब्दील




