img

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। होटल में धुआं भरा तो पर्यटकों और होटल कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। इस हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई।

शहर के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में मोबाइल की बंद दुकान में आग भड़क गई। सबसे पहले क्षेत्रीय चौकीदार ने दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो तुरंत लोगों को जानकारी दी। कुछ ही पल में देखते ही देखते तीन दुकानों में आग लग गई।

सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आसपास के कुछ भवनों में भी भारी नुकसान पहुंचा है। दुकान स्वामियों के साथ दमकल विभाग नुकसान के आकलन कर रह है।
 


Read More: बाबा नीब करौली के कैंची धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कई किलोमीटर लंबा जाम, गाड़ियों के पहिये थमे