img

टेक। आजकल युवाओं में iPhone को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर कोई iPhone नहीं खरीद सकता हैं। अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे है तो खरीदना iPhone 14 series पर बंपर ऑफर चल रहा हैं। एपल ने iPhone 14 series को पिछले साल सितंबर में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए थे। अब वैलेंटलाइन के खास मौके पर इन तीनों फोन पर शानदार छूट मिल रही है। iPhone 14 सीरीज के फोन पर 43,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से iPhone पर मिल रहे छूट के बारे बताएंगे।

पल का थर्ड पार्टी ऑथराइज्ड सेलर iVenus ने iPhone 14 सीरीज के साथ वैलेंटाइन ऑफर की घोषणा की है। इस सेल में iPhone 14 को 37,900 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ iVenus स्टोर की ओर से 8,000 रुपये का और HDFC बैंक की ओर से 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा इस आईफोन पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है लेकिन iVenus के ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन को 42,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो कि करीब आधी कीमत है। इसमें स्टोर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं।

iPhone 14 Plus की बात करें तो यह आईफोन 46,990 रुपये में आपका हो सकता है। iVenus की ओर से iPhone 14 Plus पर 9,000 रुपये की छूट मिल रही है और iPhone 14 के साथ मिलने वाले सभी ऑफर भी इस पर मिल रहे हैं। iPhone 14 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसमें A15 बायोनिक चिपसेट है और 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसके साथ Dolby विजन का भी सपोर्ट है।
 


Read More: पहले मोबाइल पर आएगी OTP फिर बनेगा तत्काल टिकट, इस डेट से लागू होगा नया नियम