img

ब्रसेल्स। बेल्जियम ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया है। विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट ने मंगलवार को कहा कि इसी महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र के दौरान इसका ऐलान होगा।

बेल्जियम ने कहा कि वे इजराइल पर सख्त प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे, ताकि ‘टु स्टेट सोल्यूशन’ का रास्ता साफ हो सके। इस महीने संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन जैसे देश फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले हैं।

फिलिस्तीन को मान्यता देने की बढ़ती घोषणाओं से इजराइल नाराज है। बेल्जियम ने साफ किया है कि वह इजराइल पर 12 बड़े प्रतिबंध लगाएगा।

इनमें उसकी बस्तियों से आने वाले उत्पादों के आयात पर रोक, इजराइली कंपनियों के साथ सार्वजनिक खरीद समझौतों की समीक्षा करना शामिल है।

फिलिस्तीनी कई दशकों से इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा में अपना स्वतंत्र राज्य चाहते हैं। लेकिन अमेरिका का कहना है कि फिलिस्तीनी राज्य तभी बन सकता है जब इजराइल और फिलिस्तीन आपस में सीधे बातचीत करें।


Read More: बांग्लादेश में हिंसा, उपद्रवियों ने वाहन फूंके, राजधानी ढाका छावनी में तब्दील