नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सीनियर सिटिजन को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने बुजुर्गों के लिए खास ‘सम्मान प्लान’ पेश किया है। खास बात यह है कि इस प्लान को 60 साल और उससे ऊपर की उम्र के लोगों के लिए पेश किया गया है। इस प्लान को ग्राहकों को सालभर के कनेक्टिविटी बेनिफिट्स सिर्फ 1,812 रुपये में मिल जाएंगे।
बीएसएनएल के इस नए 1,812 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS हर दिन भेजने की सुविधा भी मिलती है।
इतना ही नहीं नए यूजर्स को तो फ्री सिम कार्ड भी मिलेगा। साथ ही 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के ग्राहकों को छह महीने का BiTV सब्सक्रिप्शन भी बिलकुल फ्री दिया जाएगा। यह लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर है और 18 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
Read More: बुजुर्गों को BSNL का तोहफा, एक साल वैलिडिटी, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 2GB डेली डेटा मिलेगा




