स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ ऐशेज सीरीज (Ashes series) के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है। सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को पर्थ में में खेला जाएगा। बाकी मैच ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
ऐशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की की टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है। लाबुशेन ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज नहीं खेली थी, लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब फिर से टीम का हिस्सा हैं।
वहीं, जेक वेदराल्ड को टीम में शामिल किया गया है। वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम में खेल सकते हैं और यह उनका टेस्ट डेब्यू भी हो सकता है। वेदराल्ड ने पिछली शेफील्ड शील्ड सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए श्रीलंका ए के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। तेज गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। इसके अलावा ब्रेंडन डॉगेट और शॉन एबट भी तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं।
Read More: इंग्लैंड के खिलाफ ऐशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान




