img

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,96,318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 205 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,076 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.28 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
 


Read More: लखनऊ में मिले कोरोना के 3 नए केस, बुजुर्ग , बच्ची और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव