
प्रयागराज। UP Board Result: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 89.78% रहा। इसमें छात्र का पासिंग परसेंट 86.64%, जबकि छात्राओं का पासिंग परसेंट 93.34% रहा है। वहीं, 12वीं की परीक्षा रिजल्ट 75.52% रहा। इसमें 69.34% छात्र और 83% छात्राएं पास हुई हैं।

फोटो कैप्शन-10 वीं की टॉपर प्रियांशी सोनी
10वीं में सीतापुर की प्रियांशी साेनी ने टॉप किया। इन्होंने 590 अंक हासिल किए। वहीं, 12वीं की परीक्षा में महोबा के शुभ छापरा ने टॉप किया। प्रयागराज में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट अनाउंस किया।

फोटो कैप्शन-12 वीं के टॉपर शुभ छापरा
यूपी बोर्ड ने 1.30 मिनट पर रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट जारी होने के कुछ सेकंड के बाद ही वेबसाइट हैंग हो गई। छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in और https://upresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। साल 2022-23 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 54,54,174 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और कक्षा 12 के 27,69,258 छात्र थे। कक्षा 12 के 27,69,258 छात्र शामिल हुए थे। जबकि 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी, 4 लाख छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
Read More: लखनऊ में मिले कोरोना के 3 नए केस, बुजुर्ग , बच्ची और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव