
कोलकाता। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि जिन नेताओं से भाजपा को डर लगता है उनके पीछे ईडी-सीबीआई समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जाता है।
कोलकाता में होगी सपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक
सपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर पहुंचे हैं। यहां एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में तो बहुत कम नेता जेल में हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कई विधायकों और नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा गया है। सच यह है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य के लिए कर रही है।