img

टेक डेस्क। अगर आप भी व्हाट्सएप (WhatsApp) पर रोज़ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है।  व्हाट्सएप अब एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर तय कर पाएंगे कि कौन-सी क्वालिटी में फोटो और वीडियो अपने आप (ऑटोमैटिक) डाउनलोड हों.

क्या है ये नया फीचर?

व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.18.11 में ये नया ऑप्शन दिखा है. इस फीचर का नाम है "Auto-download quality", यानी आप ये चुन सकते हैं कि जब कोई फोटो या वीडियो आए तो वो अपने आप किस क्वालिटी में डाउनलोड हो.

ये ऑप्शन आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में इस तरह मिलेगा:
Settings > Storage and data > Auto-download quality

यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे:

Standard Quality (स्टैंडर्ड क्वालिटी)
HD Quality (एचडी क्वालिटी)
दोनों क्वालिटी में क्या फर्क है?

स्टैंडर्ड क्वालिटी: इसमें फोटो और वीडियो की फाइल साइज छोटी होती है. यानी कम डेटा लगता है, जल्दी डाउनलोड हो जाता है और फोन की स्टोरेज भी कम भरती है.

एचडी क्वालिटी: इसमें फोटो और वीडियो की डिटेल बनी रहती है और क्वालिटी अच्छी होती है, लेकिन इसके लिए ज़्यादा डेटा लगता है और ज्यादा स्टोरेज भी चाहिए.
यूजर को रहेगा पूरा कंट्रोल

अगर आपने स्टैंडर्ड क्वालिटी सेट की है, तो व्हाट्सएप उसी क्वालिटी में फाइल्स ऑटोमैटिक डाउनलोड करेगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि आप किसी फोटो या वीडियो को मैन्युअली एचडी क्वालिटी में भी देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

पिछले फीचर से कैसे जुड़ा है ये नया अपडेट?

हाल ही में व्हाट्सएप ने ड्यूल-अपलोड का फीचर शुरू किया था, जिसमें जब कोई फोटो या वीडियो भेजता है, तो ऐप उसके दोनों वर्ज़न (स्टैंडर्ड और एचडी) सर्वर पर अपलोड करता है. अब नए फीचर की मदद से रिसीवर खुद तय कर सकता है कि कौन-सी क्वालिटी की फाइल अपने फोन में डाउनलोड हो.

कब मिलेगा ये फीचर?

फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा यूज़र्स के लिए टेस्टिंग में है. उम्मीद है कि आने वाले अपडेट्स में यह सभी यूज़र्स को मिल जाएगा.

 


Read More: पहले मोबाइल पर आएगी OTP फिर बनेगा तत्काल टिकट, इस डेट से लागू होगा नया नियम