img

लखनऊ। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर विविध स्थानों पर होने वाले भंडारे कार्यक्रमों में योगी सरकार के मंत्रियों एवं राजनीतिक चेहरों ने ​भागीदारी की।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शहर में विभिन्न आयोजनों में सर्वप्रथम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विशाल भंडारा, श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विशाल भंडारा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल द्वारा आयोजित विशाल भंडारा सहित तमाम कार्यक्रमों में भागीदारी की।

Auspicious Dates For Bada Mangal In Lucknow - Amar Ujala Hindi News Live -  21 को पहला बड़ा मंगल, सिद्ध योग होने से मिलेगी हर कार्य में सफलता

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल द्वारा हजरतगंज में हनुमान मंदिर के बांयी ओर रिक्त स्थल पर आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डाॅ.दिनेश शर्मा सहित गणमान्य लोग पहुंचें। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल के साथ में मिलकर प्रसाद वितरण किया।

ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर शहर के पार्क रोड स्थित मीडिया पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित भंडारे में आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल पहुंचें। उन्होंने वहां हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं प्रसाद कार्यक्रम सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह प्रेस क्लब पर आयोजित भंडारे में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा एक साथ पहुंचे और प्रसाद वितरण किया।

जियामऊ स्थित विश्व संवाद केन्द्र पर अधीश पत्रकार मिलन की ओर से आयोजित सुंदर कांड पाठ एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पूजन-आरती कर प्रसाद वितरण किया। पूजन-आरती के अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहाेत्री, राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, पत्रकार विवेक त्रिपाठी, पत्रकार दीपक यादव उपस्थित रहे। वहीं भंडारे के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सर्वजीत सिंह, प्रचारक राजेन्द्र, प्रचारक राजकिशोर, प्रचारक डॉ.उमेश शुक्ल, राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के महामंत्री भारत सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, सिंधी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद, मंगलमान के डाॅ.रामकुमार तिवारी सहित तमाम पत्रकार एवं गणमान्य लोगों की उ​पस्थिति रही।

चारबाग क्षेत्र में भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला की ओर से आयोजित भंडारा में अपराह्न 12 बजे के बाद से भाजपा नेताओं का तांता लगा रहा। मनीष शुक्ला के कार्यक्रम में प्रसाद वितरण करने वाले नेताओं में अरविन्द त्रिपाठी, भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी, अशोक पाण्डेय, गौरव माहेश्वरी प्रमुख रूप से पहुंचे। कैण्ट रोड पर प्रिंट आर्ट के संचालक अरूण कुमार जग्गी ने जेठ माह के तृतीय मंगलवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डेय, सियाराम पाण्डेय शांत, पद्मकांत शर्मा व अशाेक सिंह और तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।
 


Read More: लखनऊ में मिले कोरोना के 3 नए केस, बुजुर्ग , बच्ची और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव