img

नई दिल्ली। व्हॉट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए फीचर्स में आए दिन नए-नए एक्सपेरीमेंट करता रहता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, व्हॉट्सएप एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है, जिसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर चैट में 100 मीडिया फाइल्स को एकसाथ भेज सकेंगे। व्हॉट्सएप के इस कमाल के फीचर को लेकर यूजर्स में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। आइए आपको इस नए फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हॉट्सएप (WhatsApp ) यूजर अब अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ चैट में एक साथ 100 मीडिया फाइल्स शेयर कर सकेंगे। इससे पहले चैट में केवल 30 मीडिया फाइल्स शेयर करने की ही सुविधा दी जा रही थी। नए रोलआउट के बाद इसकी लिमिट को बढ़ाकर 100 कर दिया गया है।

यह फीचर फिलहाल 'गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम' के जरिए एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए ही रोलआउट किया गया है। व्हॉट्सएप (WhatsApp ) बीटा वर्जन 2.23.4.3 को अपडेट करते ही यूजर इस नई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि iOS के बीटा टेस्टर के लिए यह अपडेट जारी होगा या नहीं।

इस नए फीचर के बाद यूजर व्हॉट्सएप (WhatsApp ) पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पूरी की पूरी एल्बम को आसानी से साझा कर सकेंगे। यह फीचर आपकी खास मेमोरीज को चैट में संजोकर रखने की एक बेहतरीन सुविधा है। इतना ही नहीं, बड़ी मीडिया फाइल्स के दौरान नया अपडेट यह भी सुनिश्चित करेगा कि यूजर एक ही फाइल, फोटो या वीडियो को दो बार तो शेयर नहीं कर रहा है।


Read More: पहले मोबाइल पर आएगी OTP फिर बनेगा तत्काल टिकट, इस डेट से लागू होगा नया नियम