
लखनऊ। आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा ने दामाद ने अपने ससुर और सास को चाकू से गोदकर मार डाला। आरोपी ने ये वारदाज अपने पत्नी की मौजूदगी में की। दामाद शराब नशे में धुत होकर बेटे से मिलने के बहाने अपनी ससुराल पहुंचा था।
पुलिस के मुताबिक गढ़ी कनौरा के अनंत राम रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी 2016 में निशातगंज निवासी जगदीप से की थी। पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर पूनम पिछले दो महीने से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। जगदीप बुधवार को पत्नी को ले जाने और सास-ससुर से बात करने के लिए ससुराल पहुंचा।
रात करीब 9 बजे बातचीत के दौरान ही विवाद बढ़ने पर जगदीप ने चाकू से हमला कर सास और ससुर को घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग आ गए। सबने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा गांव का है।
Read More: लखनऊ: AC ठीक करने के बहाने से घर में घुसे बदमाशों ने महिला का गला रेता, गहने लूटकर फरार