img

नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया।

आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी शानदार रिस्पांस मिला था, जिसके कारण आईपीओ मार्केट में करीब 17 साल बाद किसी कंपनी के आईपीओ को 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोली मिली थी। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 1,140 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 1,715 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 1,710.10 रुपये के स्तर पर हुई।

इस तरह कारोबार की शुरुआत में ही इसे करीब 50 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। लिस्टिंग के बाद इस शेयर की चाल में उतार चढ़ाव होने लगा। सुबह 10:15 बजे तक का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर 1,660 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 1,653.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 11,607.01 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 166.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था। (हि.स.)

 


Read More: धनतेरस से पहले सोना 1 लाख 30 हजार के पार, जानें दाम बढ़ने का बड़ा कारण