img

टेक न्यूज। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है।  आप सोच रहे होंगे कि IPL के मैच कैसे देखें और कहाँ पर देखें।  तो आप के लिए एक अच्छी खबर है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने IPL 2025 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। Jio ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। अगर आप Jio  यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। Jioयूजर फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं आइये जानें कैसे -

जियो (jio) का 299 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं या नया जियो सिम (new jio sim) कनेक्शन लेते हैं, तो आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर फ्री में आईपीएल के मैच देख सकते हैं। जियो यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

इसके अलावा, वे 4K क्वालिटी में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे। जियो के इस ऑफर से पुराने और नए दोनों ग्राहकों को 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन को अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर फ्री में देखने का मौका मिलेगा।

रिलायंस जियो ने इस ऑफर को जियो हॉटस्टार पैक नाम दिया है। यह ऑफर 22 मार्च 2025 से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन के पहले मैच से शुरू होकर 90 दिनों तक वैलिड रहेगा। इस पैक के साथ जियो के 2GB/डे वाले प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, जिससे वे और भी बेहतरीन तरीके से आईपीएल मैच देख सकेंगे।

इसके अलावा, जियो ने अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए भी एक शानदार ऑफर पेश किया है। जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर के नए ग्राहकों के लिए कंपनी 50 दिनों का फ्री ट्रायल दे रही है। इस ट्रायल के दौरान, जियो यूजर्स को 4K में क्रिकेट देखने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा, साथ ही होम एंटरटेनमेंट का भी फायदा मिलेगा। 

जियो के नए यूजर्स को इस ट्रायल के दौरान 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप, और अनलिमिटेड Wi-Fi का भी लाभ मिलेगा। इससे वे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बाकी सभी मनोरंजन का मजा भी उठा सकेंगे। बता दें की जियो का यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच वैलिड रहेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो यूजर्स को 299 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करना होगा।


Read More: पहले मोबाइल पर आएगी OTP फिर बनेगा तत्काल टिकट, इस डेट से लागू होगा नया नियम