img

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट जाने से 20 लोग घायल हुए हैं, ये सभी मजदूर मिर्च तोड़ने के लिए खरगोन आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और तत्काल 108 को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद तुरन्त ही इसके माध्यम से उपचार के लिए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की है। सभी मजदूर टांडा बारूद क्षेत्र से खरगोन आ रहे थे तभी रास्ते में सनखेड़ा के नजदीक यह पिकअप वाहन असंतुलित हो जाने से पलट गया।
 


Read More: "इसे मार दो!" सोनम का इशारा मिलते ही भाड़े के हत्यारों ने राजा का कर दिया कत्ल