
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपना पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंगना ने इस बंगले को 32 करोड़ रुपये में बेचा है। बता दें कि यह वहीं प्रॉपर्टी है जिसको सितंबर 2020 में BMC ने नुकसान पहुंचाया था। तब अनधिकृत निर्माण के आधार पर उनके बंगले में तोड़फोड़ की गई थी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंगना ने इस बंगले को सितंबर 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब इसने बेचकर उन्होंने 12 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है।
प्रॉपर्टी के इन डॉक्यूमेंट्स में खरीददार का नाम भी शामिल है। बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें हो कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को कुछ बदलावों के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई थी। अब यह फिल्म कई कट और बदलावों के बाद कुछ ही हफ्तों में रिलीज की जाएगी।