
नई दिल्ली। Aadhaar Update News: अगर आप अपना आधार कार्ड (Aadhar card) अपडेट नहीं करा पाएं तो परेशान न हों। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बार फिर फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. पहले इसकी समय सीमा 14 जून 2024 को खत्म हो रही थी जिसे अब तीन महीने के लिए बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दिया गया है. अब आधार कार्डधारक 14 सितंबर 2024 तक फ्री में आधार ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं.
UIDAI ने सभी नागरिकों को यह सलाह दी है कि अगर उनका आधार 10 साल या उससे पुराना है तो वह इसे जल्द से जल्द अपडेट करवा लें. डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. ध्यान रखें कि फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है. वहीं आधार सेंटर पर जाकर डिटेल्स अपडेट करने पर आपको शुल्क देना होगा.
इस तरह करें अपडेट-
-इसके लिए आप सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
-यहां अपने मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें.
-आगे अपने सभी डिटेल्स जैसे एड्रेस आदि को चेक करें.
-अगर आपको कोई डिटेल जैसे उदाहरण के तौर पर पता बदलना है तो उस विकल्प को चुनें.
--आगे जाकर उस डिटेल को सही करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट प्रूफ को अपलोड करें.
-इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा जिससे आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.
Read More: ट्रंप ने फिलीपींस समेत 6 और देशों पर बढ़ाया टैरिफ, 01 अगस्त से लागू होगा