img

लखनऊ । अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज यानी सोमवार को  अपने गृहजनपद लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ लखनऊवासी उनके स्वागत को आतुर हैं। उनके मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। लखनऊ शहर में चारों ओर 'शुभांशु- नेशनल हीरो' के पोस्टर्स लगे हैं।

एयरपोर्ट से वे थार जीप पर सवार हुए। 10 किमी चलने के बाद थार से उतरकर रथ में सवार हो गए। अब रोड शो करते हुए सिटी मॉन्टेसरी स्कूल जा रहे हैं। यहीं से उन्होंने पढ़ाई की है। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हो रहा है।

एयरपोर्ट से स्कूल की दूरी 20 किमी है। दोपहर में शुभांशु सीएम योगी से भी मिलेंगे। स्कूल से वे लोकभवन पहुंचेंगे, जहां यूपी सरकार ने उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा है।


Read More: UP में काम करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी मिलेगी : CM योगी