
नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को विपक्षी गठबंधन ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने उनके नाम का ऐलान किया।
बी सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। खास बात ये है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। वी सुदर्शन रेड्डी आंध्रप्रदेश से , जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं।