img

लखनऊ।  79वें स्वतंत्रता दिवस पर विवेक खंड-1 रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  महेन्द्र भिष्म अवस्थी, प्रिंसिपल बेंच सेक्रेटरी एवं रजिस्ट्रार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ एवं इलाहाबाद) ने ध्वजारोहण कर किया। इसके अलावा विशिष्ट एवं अनुकरणीय सार्वजनिक सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किए।

वरिष्ठ सलाहकार डॉ. प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि, अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष  महेश चन्द्र द्विवेदी व अन्य पदाधिकारियों ने सुपर सीनियर सदस्यों को मोती की माला व पौधे भेंटकर सम्मानित किया।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री अवस्थी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का स्मरण करते हुए राष्ट्रभक्ति और सेवा-भाव को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ प्रशासन के विकास कार्यों हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया गया।वहीं ज्ञान प्रसार संस्थान के बच्चों ने नृत्य संगीत प्रस्तुत किया  समारोह का समापन राष्ट्रीय गान  के साथ हुआ।


Read More: UP में काम करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी मिलेगी : CM योगी