img

वॉशिंगटन। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB SCAM ) के आरोपी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 4 जुलाई को की गई।

भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने निहाल के प्रत्यर्पण की अपील की थी। निहाल की जमानत पर सुनवाई 17 जुलाई को नेशनल डिस्ट्रिक्ट ऑफ होनोलूलू (NDOH) में होगी। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

नेहाल मोदी पीएनबी घोटाले में वांटेड है। जांच में सामने आया है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी के लिए काले धन को सफेद करने और छुपाने में अहम भूमिका निभाई थी। ED और CBI की जांच में ये भी पाया गया है कि नेहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया. उसका मकसद था धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना।

प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को
नेहाल मोदी की एक्स्ट्राडिशन सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई 2025 तय हुई है. उस दिन अमेरिका की कोर्ट में स्टेटस कॉन्फ्रेंस होगी. उम्मीद है कि नेहाल मोदी उस दिन जमानत की अर्जी भी देगा, लेकिन अमेरिकी सरकारी वकील इसका विरोध करेंगे. भारत सरकार की कोशिश है कि नेहाल मोदी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि उस पर देश के कानून के तहत मुकदमा चलाया जा सके.


Read More: ट्रंप ने फिलीपींस समेत 6 और देशों पर बढ़ाया टैरिफ, 01 अगस्त से लागू होगा