img

बीजिंग। इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 14 से 16 फरवरी तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि 63 वर्षीय रईसी ने इससे पहले जनरल इंस्पेक्शन ऑफिस चेयरमैन, अभियोजक-जनरल और ईरान के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था।

 बता दें कि इजराइल और ईरान के बीच तनाव चल रहा है।  हाल ही में ईरान के इस्‍फहान शहर में स्थित उसकी ड्रोन फैक्ट्री तेज धमाकों के बाद आग लग गई है। ईरान ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया था।

तसनीम समाचार एजेंसी ने बताया कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने रविवार को घोषणा की कि ईरान के राष्ट्रपति अपने चीनी समकक्ष के आधिकारिक निमंत्रण पर चीन की यात्रा करेंगे।

उन्होंने कहा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी 14 से 16 फरवरी तक चीन की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।

अपने संदेश में रईसी ने तेहरान और बीजिंग के बीच रणनीतिक सहयोग के लक्ष्यों को आपसी सम्मान के आधार पर व्यापक संबंधों के मॉडल के रूप में वर्णित किया।

ईरानी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि बहुपक्षीय संगठनों और संस्थानों के ढांचे के भीतर ईरान और चीन के बीच सहयोग दोनों देशों के हितों की पूर्ति करेगा और अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा में मदद करेगा।

ईरान और इजराइल के बीच चल रहा छद्म युद्ध

ईरान और इजराइल के बीच लंबे समय से एक छद्म युद्ध चल रहा है। हाल के वर्षों में ईरान के कई सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। पिछले साल ईरान ने कहा था कि राजधानी तेहरान के पूर्व में स्थित उसके परचिन सैन्य एवं हथियार उत्पादन केंद्र पर हुई एक संदिग्ध घटना में एक इंजीनियर मारा गया था और एक अन्य कर्मी घायल हो गया था। अप्रैल 2021 में, ईरान ने इजराइल पर अपने भूमिगत नतांज परमाणु प्रतिष्ठान पर हमले का आरोप लगाया था, जिसमें उसके अपकेंद्रण यंत्र (सेंट्रिफ्यूज) क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि, इजराइल ने ईरान के आरोपों को खारिज किया था। वर्ष 2020 में ईरान ने उस हमले के पीछे इजराइल का हाथ बताया था, जिसमें देश का शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मारा गया था।


Read More: ईरान का इजराइल पर पलटवार , 100 से ज्यादा ड्रोन दागे, IDF की चेतावनी - ईरान बड़ा मिसाइल अटैक कर सकता है