img

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई Z सिक्योरिटी वापस ले ली गई है। अब दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा सौंपी गई है। बता दें कि जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था जिसके बाद उनको Z सिक्योरिटी दी गई थी।

वही, CM पर हमले के मामले में रविवार को दूसरी गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया ​के सहयोगी तहसीन सैयद को अरेस्ट किया गया है।

सैयद को 22 अगस्त को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लिया गया था। उससे पूछताछ की गई। आरोपी राजेश को तत्काल हिरासत में लिया गया था, वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

दिल्ली CM आवास में 20 अगस्त की सुबह जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। शिकायतकर्ता बनकर पहुंचे राजेश ने सीएम को कागज देते समय उनका हाथ खींचा था। हमले में रेखा के हाथ-कंधे, सिर पर चोटें आईं थीं।


Read More: उत्तराखंड में आफत की बारिश: सभी नदियां उफान पर, केदारधाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में पार्किंग बही, खतरे में आवासीय इलाके