img

कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी के मुताबिक, जिन मरीजों में सांस संबंधी समस्याएं देखी गई हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें अधिकांश मामले कोलकाता और उसके आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों से सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार तक राज्य में सात सक्रिय मामले थे।

 रविवार शाम तक चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या पर नजर बनाए हुए है और सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है।

बता दें कि देशभर में बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR), डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के अधिकारी शामिल हुए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड के नए मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं। हालांकि, ज्यादातर केस हल्के (माइल्ड) हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मुताबिक भारत में कोविड-19 के वेरिएंट NB.1.8.1 का एक और LF.7 प्रकार के चार मामले मिले हैं। चीन और एशिया के बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है।
 


Read More: लखनऊ में मिले कोरोना के 3 नए केस, बुजुर्ग , बच्ची और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव