img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना के 2 मरीज मिले हैं। इससे यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। गोमती नगर निवासी 34 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। परिजनों के मुताबिक बेंगलुरु में जॉब करने वाला युवक 7 दिन पहले लखनऊ में अपने माता-पिता से मिलने आया था।

उसे 10 दिन से बुखार आ रहा है। इस बीच निजी अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर RT-PCR जांच कराई। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इसके अलावा त्रिवेणी नगर सद्भावना विहार सीतापुर रोड निवासी मरीज (56) भी कोरोना संक्रमित मिला है।

मरीज पिछले 8 साल से हार्ट पेशेंट है। पर इस मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 31 मई से उन्हें लगातार बुखार की शिकायत थी। जुकाम के लक्षण भी थे। निजी पैथोलॉजी में जांच करने के बाद सोमवार देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।


Read More: लखनऊ में मिले कोरोना के 3 नए केस, बुजुर्ग , बच्ची और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव