
नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार को जोरदार तेजी का गवाह बना। आज की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक एक महीने के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। आज दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,215.81 अंक तक उछला। इसी तरह निफ्टी भी 349.05 अंक तक की तेजी हासिल करने में सफल रहा।
पिछले दो महीने के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में आई ये अभी तक की सबसे बड़ी तेजी है। बाजार की मजबूती की वजह से ही सेंसेक्स आज 75,000 अंक के स्तर को पार करके बंद होने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी भी 22,800 अंक के स्तर को पार कर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.53 प्रतिशत और निफ्टी 1.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते रहे। इस दौरान बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी, फार्मास्यूटिकल, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस तथा टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 400.02 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 392.80 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.22 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
Read More: इजराइल के ईरान पर हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 769 अंक लुढ़का