
देहरादून । उत्तराखंड के लोगों पर आने वाले तीन दिन भारी पड़ने वाले है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जगहाें पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इसी बीच माैसम विभाग की चेतावनी के बाद पहाड़वासियाें की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
माैसम विभाग ने राज्य में 15 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए बारिश का रेड, यलो या ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।जिला स्तर पर प्रशासन मुस्तैद है और संवेदनशील इलाकाें काे निकालकर सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बैठक कर किसी भी विषम परिस्थितियाें से निपटने की तैयारियाें की समीक्षा की।
हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में अत्यधिक वर्षा का मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हैं, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर व चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अन्य जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने के आसार का येलो अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विभाग ने राज्य में 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर व उधमसिंहनगर जिलों में अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट व शेष जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाउ 14 अगस्त को राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट और 15 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौडी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर एवं चम्पावत आदि जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना येलो अलर्ट जारी किया है। (हि.स.)