नई दिल्ली। अब मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। कई वाहन निर्माता अपने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार लॉन्च कर रहे हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Electric बाजार में उतरने वाली है।
Yamaha कम्पनी जल्द ही दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 और Yamaha NEO पेश करेगी। Yamaha ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को डीलर्स मीट में शोकेस भी किया है.
Yamaha कम्पनी ने पिछले महीने यूरोपियन मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Neo (Yamaha NEO) लॉन्च किया था. जानकारों का कहना है कि Yamaha Neo ई-स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें मामूली खरोंच न लगे.
कंपनी फिलहाल अपने Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताइवान में बेच रही है। अब ये स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। इन स्कूटर्स को डीलर्स मीट में पेश किया गया।
Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस स्कूटर को तीन राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और पावर में पेश किया जा सकता है। बैटरी पैक के साथ, यह स्कूटर पूरी तरह चार्ज होने पर 70-80 किलोमीटर की दूरी तक पहुंच सकता है।
Yamaha Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर 50.4V और 19.2Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है। इस बैटरी पैक से जुड़ी इलेक्ट्रिक मोटर स्टैंडर्ड मोड में 2.5 kW की पावर और 136 Nm का टार्क जेनरेट करती है।