नयी दिल्ली। अभी तक आपने संसद के अंदर सांसदों को सोते या फिर मोबाइल फोन चलाते देखा होगा लेकिन इटली के एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने जो किया उसे जान आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल इटली की संसद में भूकंप पर भाषण देते हुए सांसद ने वहीं अपनी प्रेमिका को भी प्रपोज कर दिया। इतना ही नहीं सांसद ने अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया।
ICYMI: Italian lawmaker Flavio Di Muro proposes to his girlfriend during a session of parliament, and she said yes! pic.twitter.com/9y4EEaZc6l
— Bloomberg QuickTake (@QuickTake) December 2, 2019
अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो देश के अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर बहस भी चल रही थी।
प्रेमिका ने की शादी के लिए हां
इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को भी शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी? यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया। 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी।