दुनिया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के US की राजनीति में दखल देने वाले बयान को चीन ने बताया हास्यास्पद
बीजिंग। चीन ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के बयान को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया है। पेंस ने कहा था कि चीन अमेरिकी राजनीति में दखल दे रहा है और चाहता है कि डोनाल्ड ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनें। विदित हो कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस ने चीनी सरकार पर अमेरिका और दुनियाभर में अपने प्रभाव का विस्तार करने के लिए आक्रामक सैन्य, आर्थिक और राजनीतिक अभियान शुरू करने का भी आरोप आरोप लगाया था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने शुक्रवार को कहा कि पेंस ने चीन की ‘निंदा’ की थी। चीन इस बयान का दृढ़ता से विरोध करता है।
कलंकित करने का काम किया
उन्होंने ने कहा, “अमेरिका ने यह कह कर कि हम उनके आंतरिक चुनाव में हस्तक्षेप करते हैं, सामान्य आदान-प्रदान और सहयोग को कलंकित करने का काम किया है।” उपराष्ट्रपति पेंस ने अपने भाषण में चीन पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अमेरिकी व्यवसायों, फिल्म स्टूडियो, विश्वविद्यालयों, थिंक टैंक, विद्वानों, पत्रकारों और स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को पुरस्कृत या मजबूर कर रही है।
विभाजन का लाभ उठाने की कोशिश में है चीन
उन्होंने आरोप लगाया, ” चीन ने साल 2018 के मध्यावधि चुनाव और साल 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में अमेरिकी जनता की राय को प्रभावित करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास शुरू किया है। चीन दूसरा अमेरिकी राष्ट्रपति चाहता है। यह सबसे बुरी बातों में एक है। ” उधर, अमेरिकी खुफिया एजेंसी यह मानती है कि चीन अमेरिकी राज्य और स्थानीय सरकारों और अधिकारियों को नीति पर संघीय और स्थानीय स्तरों के बीच किसी भी विभाजन का लाभ उठाने की कोशिश में है। https://www.kanvkanv.com
दुनिया
IS के चंगुल में फंसी महिलाएं नहीं आएंगी वापस, स्वदेश लौटने के सभी दरवाजे बंद : डोनाल्ड ट्रम्प

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के शिविरों में बरसों रहीं महिलाओं की घर वापसी कर दिए हैं। ट्रम्प ने विदेश मंत्री माइक पोंपियो को निर्देश दिए हैं कि ऐसी किसी महिला को स्वदेश लौटने की इजाजत न दी जाए।
टर्की के रास्ते सीरिया गई थी होंडा मथाना
यमन मूलवंशी और अमेरिकी पासपोर्टधारी बीस वर्षीय होंडा मथाना चार साल पहले टर्की के रास्ते सीरिया गई थी। अब वह गोद में लिए अपने बेटे के साथ लौटना चाहती है| उधर, अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता प्राप्त 46 वर्षीय किंबरले गवेन ने भी स्वदेश लौटने के लिए आवेदन किए हैं। किंबरले के पहले से तीन बच्चे हैं। उसने चार साल पहले इस्लामिक लड़ाके से ऑनलाइन शादी की थी और सीरिया पहुंच गई थी। अमेरिका समर्थित उत्तरी कुर्दिश सुरक्षा बलों की देख-रेख में चल रहे एक शिविर में ऐसी तेरह महिलाएं और उनके साथ उनके बच्चे हैं।
शमीमा बेगम बांग्लादेशी नहीं, वापस आने की सुरक्षा नहीं दी जा सकती
उधर, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार 19 वर्षीय शमीमा ब्रिटिश है। वह वहीं से अपनी नागरिकता छोड़कर इस्लामिक स्टेट गई थी। बताया जाता है, शमीमा अपनी मां की नागरिकता की वजह से बांग्लादेशी नागरिक रही होगी। प्रवक्ता ने कहा है कि शमीमा ने दोहरी नागरिकता के लिए कभी आवेदन नहीं किया और न ही वह बांग्लादेश आई है। प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ है। शमीमा ने बेटे को जन्म दिया है और घर लौटना चाहती है। उधर शमीमा ने भी कहा है कि वह न तो जन्म से बांग्लादेशी है, और न ही कभी वहां गई है। उसे बांग्ला भाषा भी नहीं आती। https://www.kanvkanv.com
दुनिया
डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया भयावह, इजरायल ने कहा- बिना शर्त करेंगे भारत की मदद

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को भयावह बताया है। ट्रंप ने कहा कि हमें रिपोर्ट मिल रही है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया है। हम जल्द ही इस पर विस्तार से बयान देंगे।
भारत को आत्मसुरक्षा का पूरा अधिकार
इस हमले में पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पेलेडीनो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम भारत को पूरा-पूरा सहयोग देंगे।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों के आत्मघाती दस्ते ने हमला कर दिया था जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी।
सहायता की “कोई सीमा नहीं
त्वरित कार्रवाई के लिए दुनिया में मशहूर है इजराइली सेना
दुनिया
भारत को पाकिस्तानी पीएम की गीदड़ भभकी, कहा-हमला हुआ तो देंगे करारा जवाब, देखें वीडियो

नई दिल्ली । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत यदि उनके देश पर हमला करता है तो हम करारा जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि जंग की शुरुआत करना तो आसान है लेकिन यह जंग कहां लेकर जाएगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इमरान खान ने कहा कि हमला होने की सूरत में उनका देश चुप नहीं बैठेगा और जवाबी कार्रवाई करेगा। इमरान का इशारा अपने न्यूक्लियर हथियारों की तरफ था।
Prime Minister of Pakistan @ImranKhanPTI responds to India's threats in a befitting manner. Urged them to give evidence if there's any and resolve issues through dialogue. Also warned them that any attack from their side will be retaliated the same way.#PMIKTheStatesman pic.twitter.com/KfGT7jJEer
— PTI (@PTIofficial) February 19, 2019
इमरान ने कहा कि हिंदुस्तान में लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। कोई भी कानून किसी को जज बनने की इजाजत नहीं देता है, चुनाव का साल है इसलिए आप इस तरह की बातें कर रहे हैं। अगर आप सोचते हैं कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए तो हम जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इमरान ने कहा कि दोनों देशों के बीच जो मसला है वो सिर्फ बातचीत से ही हल होगा।
बिना सबूत के इल्जाम लगा रही है भारत सरकार
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार पुलवामा हमले को लेकर बिना किसी सबूत के पाकिस्तान के ऊपर इल्जाम लगा रही है, हमने पहले इसलिए जवाब नहीं दिया क्योंकि सऊदी प्रिंस के दौरे को लेकर हमारा ध्यान था। जब क्राउन प्रिंस वापस गए हैं इसलिए अब मैं जवाब दे रहा हूं। पाकिस्तान क्यों करेगा, इससे हमें क्या फायदा। अगर भारत की सरकार हमें कोई सबूत देगी तो हम इस मसले पर जांच करने के लिए तैयार है। इमरान ने कहा, पाकिस्तान की संलिप्तता का आप सुबूत देंगे तो गारंटी देता हूं कि मैं एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद पर बात करने को तैयार हैं, हम इसे खत्म करना चाहते हैं।
पाकिस्तान को आतंकवाद से काफी नुकसान हुआ है। हर बार कश्मीर में कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया जाता है। इमरान ने कहा, यह नया पाकिस्तान है और यहां नई सोच है। हम स्थायित्व चाहते हैं। इस समस्या का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है। दहशतगर्दी के लिए यदि कोई हमारी जमीं का इस्तेमाल करता है तो हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। https://www.kanvkanv.com
-
देश1 day ago
देखें वीडियो, शहीद के अंतिम संस्कार में मंत्री ने लगाई ठहाके, चिता के पास जूते पहनकर बैठे, भड़के परिजन
-
देश1 day ago
शहीद की पत्नी ने बच्चे को दिया जन्म दिया, बोलीं-बड़ा होकर जवानों का बदला लेगा मेरा बेटा
-
देश1 day ago
सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी को दिया दोषी करार, कहा-चार हफ्ते में चुकाएं इतने करोड़ वरना जेल जाएं
-
टेक्नोलॉजी1 day ago
48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाने को तैयार है रेडमी Note 7 pro, जानें इसके ख़ास फीचर्स
-
देश6 hours ago
यूपी : सपा-बसपा गठबंधन ने जारी की लोकसभा सीटों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
-
देश1 day ago
बच्ची ने लिखी चिट्ठी, कहा-मोदी अंकल एक-एक आतंकी को मार गिराना, पढ़ें और क्या मांग की
-
देश1 day ago
PHED के जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप, मिले 98.50% नंबर
-
राज्य1 day ago
कालिंद्री एक्सप्रेस में हुआ धमाका, यात्रियों के बोगी से कूदने पर मची अफरा-तफरी