देहरादून। Kedarnath Dham NEWS: बाबा केदारनाथ धाम में उमड़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने VIP दर्शन पर रोक लगा दी है। DGP ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि अब VIP दर्शन करने वालों को भी आम लोगों की तरह ही दर्शन करने होंगे।
बाबा केदार के दर्शनों को इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इससे व्यवस्थाएं बनाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। अब तक सवा लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इससे दर्शनों के दौरान धक्का-मुक्का से भारी अव्यवस्था फैल रही है।
उधर वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, वे कुछ दिन बाद यात्रा करें।
रोजाना बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में ITBP और NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही रास्तों में पुलिस के जवान लोगों की मदद भी कर रहे हैं। पिछले दिनों कुछ लापरवाही के मामले सामने आए थे। इसी वजह से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।