वीडियो
देखें वीडियो : एेसे भी आती है मौत, स्टेज पर नाचते हुए 12 साल की लड़की ने तोड़ा दम
मुंबई। मुंबई के कांदीवली इलाके में एक डांस कॉम्पिटिशन में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के गाने पर परफॉर्मेंस के दौरान एक 12 साल की लड़की की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। कांदिवली वेस्ट के एकता नगर में स्थित आधार भवन में स्थानीय बीजेपी के पार्षद कमलेश यादव के द्वारा डांस शो का आयोजन किया गया था। आयोजन में 12 वर्षीय प्रतिभागी अनीशा शर्मा ने डांस करना शुरू ही किया था तभी अचानक वो डांस करते-करते मंच पर ही गिर पड़ी। अनीशा शर्मा को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजक कमलेश यादव ने बताया, ‘अनीशा शर्मा शाम को तीसरी या चौथी परफॉर्मर थी। उसकी परफॉर्मेंस को तकरीबन 1 मिनट से भी कम वक्त हुआ था कि वह स्टेज पर गिर गई। हमने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है।
काल कांदीवली, मुंबई येथे बीजेपी द्वारा आयोजित CM चषक कार्यक्रमात डांस करत असताना 13 वर्षाच्या मुलीचा मृत्यू…
Posted by Abhishek Pusawale on Wednesday, November 28, 2018
कमलेश यादव के मुताबिक, उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि अनीशा की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है। इस मामले में लोगों का आरोप है कि प्रतिभागियों को समय पर खाना और पानी नहीं दिया गया था, नगरसेवक के इंतजार में प्रतिभागियों को देर तक बैठाए रखा गया।
बेहद अमानवीय कृत्य !#BJP के स्थानीय नेताओं की लापरवाही से नन्ही बच्ची की जान गई।
पार्टी नेताओं ने इवेंट के लिए बच्चों को पाँच घंटे तक भूखे-प्यासे रखा।
आख़िर में स्टेज पर नृत्य करते-करते एक बच्ची गिर पड़ी।उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस मामला दर्ज करे और मृत्यु की जाँच करे। pic.twitter.com/DMIXkGfymm— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 28, 2018
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक अनीशा शर्मा कांदीवली पश्चिम की ही रहने वाली थी। वह 7वीं में पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के साथ उसको डांस का भी शौक था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच कर रही है। https://www.kanvkanv.com
वीडियो
देखें वीडियो, कपिल शर्मा ने खोली पोल, …तो इसलिए बच्चा यादव पहनते हैं धोती, ‘जोक्स किंग’ का ऐसे उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। सुपरस्टार काॅमेडियन कपिल शर्मा के शो का नया सीजन एक बार फिर से हिट होने लगा है। कपिल के शो पर बाॅलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार अपनी फिल्मों को प्रमोट करने भी पहुंच रहे हैं। शो में बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में बच्चा यादव हमेशा धोती पहने नजर आते हैं। इसी को लेकर कपिल शर्मा ने उनकी पोल खोली, जिसपर सेलीब्रिटीज से लेकर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ने रफ्तार पकड़ ली है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में टीवी एक्टर कीकू शारदा बच्चा यादव का किरदार निभा रहे हैं और उनकी एनर्जी देखते ही बनती हैं। बच्चा यादव के जोक्स और एनर्जी कमाल की है। फिर कपिल शर्मा का राजेश अरोड़ा अवतार भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में लौट आया है।
‘द कपिल शर्मा शो’ आएगी में टोटल धमाल’ की टीम
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस हफ्ते ‘टोटल धमाल’ की टीम आएगी। माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर शो में खूब मस्ती करते नजर आएंगे। इस मौके पर राजेश अरोड़ा बने कपिल शर्मा माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर को बताएंगे कि आखिर बच्चा यादव धोती क्यों पहनता है तो कपिल शर्मा बहुत ही जोरदार जोक मारते हैं और धोती पहनने की ऐसी वजह बताते हैं कि हंस-हंसकर सबके पेट में बल पड़ जाते हैं।
कपिल शर्मा ने खोला है राज
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां आती हैं और बच्चा यादव के जोक बहुत ही मस्ती के साथ सुनती है। लेकिन बच्चा यादव का जो राज कपिल शर्मा ने खोला है वह वाकई कमाल धमाल है। कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ दोबारा वापसी की है और शो के प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं। सलमान खान शो में शिरकत भी कर चुके हैं। https://www.kanvkanv.com
वीडियो
देखें वीडियो : स्टेज पर परफॉर्म कर रहीं थीं सपना चौधरी, तभी एक शख्स ने कर लिया किस

मुंबई। हरियाणवी डान्सर का एक वीडियो किस डे पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स उन्हें स्टेज पर किस करता दिखाई दे रहा है। विडियो में सपना स्टेज पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं और तभी एक शख्स वहां आता है और उनके साथ डान्स करने लगता है। इसके बाद अचानक उस शख्स और सपना के बीच कुछ बात होती हैं और वह सपना के गले में हाथ डालकर उन्हें किस कर लेता है।
ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद लोग अंदाजा लगाने लगे रहे हैं कि कि ये शख्स सपना का पति या ब्वॉयफ्रेंड हो सकता है। लेकिन बाद में पता चला कि वे करण मिर्जा थे, जिन्हें सपना अपना भाई बताती हैं। करण को हरियाणवी सॉन्ग ‘टोक लाग जा’ में परफॉर्म करते देखा गया था। इस गाने पर सपना स्टेज पर अक्सर डांस करती दिखाई देती हैं और जब करण ने उन्हें Kiss किया, तब भी वे इसी गाने पर डांस कर रही थीं। हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि यह शख्स सपना का भाई ही है या कोई और व्यक्ति। https://www.kanvkanv.com
वीडियो
वीडियो : चारो ओर से अखिलेश पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, एयरपोर्ट पर भी रोके गए, हंगामा, योगी ने दिया ये जवाब

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। दरअसल अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव में शामिल होने जा रहे थे जिसके लिए वह एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया है। जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और उनके बीच नोक-झोंक हुई।
असल में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव को लेकर तनाव का माहौल है। समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं प्रयागराज जिला प्रशासन ने भी अखिलेश यादव के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आने पर रोक लगा दी थी। बवाल बढ़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में अराजकता न फैले, इसलिए अखिलेश को रोका गया है।
I was prevented from boarding the airplane without any written orders. Currently detained at Lucknow airport.
It is clear how frightened the govt is by the oath ceremony of a student leader. The BJP knows that youth of our great country will not tolerate this injustice anymore! pic.twitter.com/xtnpNWtQRd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर विरोध दर्ज किया। अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है।’ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्रसंघ का उद्घाटन समारोह होना था। अखिलेश इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। वह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन उन्हें प्लेन पर चढ़ने से रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात रहे और प्लेन के गेट के पास घेरकर खड़े हो गए।
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
‘एयरपोर्ट पर मुझे बंधक बनाया गया’
अखिलेश यादव ने फिर लिखा, ‘मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर बंधक बनाया गया है। बिना किसी लिखित आदेश के मुझे हवाई जहाज पर चढ़ने से रोका जा रहा है। इससे साफ है कि सरकार छात्रसंघ के शपथग्रहण समारोह से कितनी डरी हुई है। बीजेपी जानती है कि देश के युवा इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ एक के बाद अखिलेश के ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट हुए। तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एकमात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है।’
एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है! pic.twitter.com/eaNrUQX1SX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
‘अराजकता न फैले, इसलिए अखिलेश को रोका गया’
इस मामले में सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में वर्तमान में कुंभ चल रहा है। दस दिन पहले अखिलेश कुंभ गए थे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अराजकता न हो इसलिए अखिलेश को रोका गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रयागराज जिला प्रशासन ने भी यह मांग की थी। योगी ने कहा कि एसपी अराजकता फैलाने के लिए जानी जाती है, अखिलेश जाते तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल होता। छात्र गुटों में हिंसा की आशंका के चलते भी उन्हें रोका गया है।
सपा अध्यक्ष #AkhileshYadav को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकना दिखाता है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार की बैटरी डाउन है। @yadavakhilesh @BJP4India @dibang @sardesairajdeep @sakshijoshii @ppbajpai @manakgupta @pankajjha_ @ajitanjum
pic.twitter.com/qrkL0PUvnR— Samajwadi Party Malihabad (@MalihabadParty) February 12, 2019
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आने पर रोक
सूत्रों की मानें तो प्रयागराज जिला प्रशासन ने भी अखिलेश यादव के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आने पर रोक लगा दी थी। अपर नगर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट की ओर से सोमवार को एक आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में कहा गया कि यूनिवर्सिटी की परामर्शदात्री समिति ने 8 फरवरी को निर्णय लिया कि राजनीतिक दलों से संबंधित लोगों को छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
अखिलेश ने कहा, बीजेपी की साजिश
इस मामले में अखिलेश यादव ने सोमवार को भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘शासन-प्रशासन ने हमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जाने से रोकने का षडयंत्र रचा है पर वे हमें छात्रों से मिलने से नहीं रोक सकते।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों के बाद अब विश्वविद्यालयों को संकीर्ण राजनीति का केंद्र बनाने की बीजेपी की साजिश देश के शैक्षिक वातावरण को भी दूषित कर देगी।’
बदले की राजनीति!
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम अक्सर सियासी अखाड़े की वजह बनते रहे हैं। साल 2014 में जब छात्रसंघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह थीं, तो एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। उस समय प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी। तब सपाइयों के जोरदार विरोध की वजह से योगी आदित्यनाथ को रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था। https://www.kanvkanv.com
-
खेल2 days ago
ICC के कहने पर जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप 5 फील्डर्स, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया नंबर वन
-
देश2 days ago
पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 20 जवानों के दूर तक बिखरे थे शव, देखें 20 भयावह तस्वीरें और वीडियो
-
देश1 day ago
पुलवामा आतंकी हमला : CRPF के 44 जवान शहीद, मोदी बोले-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान, देखें वीडियो
-
राज्य2 days ago
योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर ने छोड़ा मंत्री पद, CM को लिखा लेटर
-
देश2 days ago
जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 20 जवान शहीद, 45 घायल
-
देश19 hours ago
शहादत को सलाम : 22 दिन पहले ही पिता बने थे तिलक राज, खबर मिलते ही शोक में डूबा गांव
-
देश20 hours ago
बहुत बड़ी गलती कर दी, लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट, किसी को बख्शेंगे नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
-
देश20 hours ago
शहादत को सलाम : आतंकी हमले में पत्नी से बात करते हुए शहीद हुआ कानपुर का लाल