लॉस एंजेल्स। 94वें ऑस्कर अवार्ड फ़िल्म समारोह (94th Oscar Awards Celebration) में ‘कोडा’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया है। समारोह के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने वाले विल स्मिथ ने स्टेज पर आकर होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया।
हुआ कुछ यूं कि ऑस्कर अवार्ड फ़िल्म समारोह Oscar Awards Celebration के होस्ट और अमेरिकन कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस-सिंगर जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया। क्रिस रॉक अमेरिकन कॉमेडियन हैं। इससे नाराज होकर विल स्मिथ स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर मत लाना।
इस ऑस्कर अवार्ड फ़िल्म समारोह Oscar Awards Celebration में यूक्रेन के सपोर्ट में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन का सपोर्ट करें।
बता दें कि कोविड के बाद ये पहला मौका है जब ऑस्कर अवार्ड समारोह Oscar Awards Celebration एक बार फिर अपनी भव्यता के साथ लौटा। फ़िल्म समारोह में ‘कोडा’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया है। इस फिल्म को दो अन्य अवार्ड भी मिले। विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं द आई ऑफ टैसी फ़ेयी की नायिका जेसिका चेक्सपियन को सर्वश्रेष्ठ नायिका का ऑस्कर अवार्ड दिया गया। फिलम ‘पावर ऑफ डॉग’ के निर्देशक जें कैपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया।