देहरादून। उत्तराखंड में रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड रोडवेज ने टोल टैक्स में बढ़ी दरों का हवाला देकर किराये में बढ़ोतरी की है। अब यात्रियों को काशीपुर से दिल्ली जाने के लिए 10 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। वहीं, देहरादून का सफर भी 15 रुपये महंगा हो गया है। काशीपुर रोडवेज डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल के मुताबिक, जिन मार्गों पर टोल रूट हैं वहां के किराये में दस से लेकर 15 रुपये तक का इजाफा किया गया है। बता दें की इससे पहले यूपी में भी रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया था।
देहरादून और दिल्ली समेत कई शहरों का सफर महंगा
डिपो के केंद्र प्रभारी ने बताया कि देहरादून, दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए चलने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ चुका है। काशीपुर से दिल्ली का किराया पहले 295 रुपये तय था। नई दरें लागू होने के बाद अब किराया 305 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह काशीपुर से देहरादून का पहले किराया 315 रुपये था। अब यह बढ़कर 330 रुपये हो गया है।
लखनऊ और चंडीगढ़ के मार्ग पर 10 रुपए किराया महंगा
इसके अतिरिक्त लखनऊ, चंडीगढ़ के मार्ग पर 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही जयपुर मार्ग पर भी 15 रुपये बढ़ गये हैं। परिवहन निगम ने जो बढ़ोतरी की है वह केवल टोल टैक्स की दरों की वजह से की है। और जहां टोल बढ़ा है सिर्फ उन्हीं मार्गों पर किराये में इजाफा हुआ है। आगरा और हरिद्वार जाने वाली बसों का किराया फिलहाल नहीं बढ़ा है।
एक हफ्ते में दो बार महंगा हुआ किराया
उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली और देहरादून रूट पर बसों का किराया एक हफ्ते में दोबारा बढ़ा दिया है। शनिवार देर रात किराये में बढोतरी की गई है। इसके पीछे टोल शुल्क बढ़ने की बात कहते हुए दोनों रूटों में 5-5 रुपये का इजाफा किया गया है। हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 380 रुपये और देहरादून के लिए 440 रुपये किराया चुकाने होंगे।
टोल शुल्क बढ़ने से किराया हुआ महंगा : इंद्रा भट्ट
बढे हुए किराए को मशीनों में लोड करने में सुबह 11 बजे तक दिक्कत हुई। हल्द्वानी डिपो की वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट ने बताया कि टोल शुल्क बढ़ने से दिल्ली से देहरादून रूट के किराये में इजाफा हुआ। रविवार को कुछ समय के लिए मशीनें अपडेट होने में दिक्कत आई थी। लेकिन 11 बजे बाद स्थिति सामान्य हो गई।