ऋषिकेश। उत्तराखंड में मानसून के होने के साथ गंगा में बढे़ जल स्तर के कारण गुरुवार से पर्यटन विभाग ने गंगा में हो रही राफ्टिंग को आगामी 2 महीने के लिए बंद कर दिया है। अब राफ्टिंग के शौकीन आगामी 01 सितम्बर से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे।
टिहरी के जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि मानसून सत्र के चलते गंगा में होने वाली राफ्टिंग पूर्व की तरह 30 जून को बंद कर दिया जाती है जो 31 अगस्त तक बंद रहेगी। राफ्टिंग का गुरुवार को आखिरी दिन होने के कारण राफ्टिंग प्रेमियों ने गंगा में राफ्टिंग का जमकर लुफ्त उठाया। आज के बाद से 2 महीने तक कोई भी पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद नहीं ले पाएंगे।
पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी का कहना था कि अब सितंबर माह में गंगा का जल स्तर कम होने के बाद टीम द्वारा गंगा में रेकी की जाएगी। इसके बाद ही राफ्टिंग संचालन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से लेकर शिवपुरी तक 600 से अधिक लोग गाइड के रूप में राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े हैं। जिनके कारण क्षेत्र में राफ्टिंग व्यवसाय को काफी प्रोत्साहन मिला है। वह करोड़ों का बिजनेस लाफिंग से करते हैं। अब यह राफ्टिंग 25 अगस्त तक बंद रहेगी। उनका कहना था की उत्तराखंड में राफ्टिंग का व्यवसाय भी काफी फल-फूल रहा है। इसके कारण क्षेत्र में पर्यटकों कि काफी चहल-पहल भी बड़ी है।