देहरादून। हल्द्वानी स्थित उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रो. ओम प्रकाश सिंह को कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि) ने आदेश जारी किया।
कुलाधिपति के सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। इस अवधि अथवा अधिवर्षता आयु पूरा होने में जो भी पहले हो तक के लिए वे उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी का कुलपति रहेंगे।
प्रो. नेगी मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के सरगांव के निवासी हैं। गरीब किसान परिवार में पैदा हुए प्रो. नेगी ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल से हासिल की। इसके बाद 10वीं से बीएससी तक की शिक्षा टिहरी, एमएससी गढ़वाल विवि श्रीनगर और पीएचडी कुमाऊं विवि नैनीताल से की। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रहे हैं।