देहरादून। Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। हाईस्कूल में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने टॉप किया है। मुकुल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने टॉप किया है। दीया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
सोमवार को शाम चार बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई), रामनगर में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने इसे जारी किया है। परीक्षा में इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार रिजल्ट काफी रहा। पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत से अधिक था।
इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल को www.uaresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।