मुंबई। बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अंतरंगी कपड़ों के कारण हर किसी ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। एक बार फिर से उर्फी जावेद ने लोगों का अटेंशन खींचने की कोशिश की है। इस बार कपड़ों से नहीं बल्कि फूलों के जरिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने धमाल मचाया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फूलों से बनी बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बिकिनी के ऊपर ही इन फूलों को चिपकाया है। उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशान पर आ गईं। एक शख्स ने लिखा है, ‘आपका कॉन्फिडेंस गजब है…हर चीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर ही लेती हैं।’ वहीं लोग उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग भी कर रहे हैं। उन्हें ट्रोल करने वाले एक यूजर ने लिखा है, ‘यार तुम्हारा लेवल ही अलग है।’
बीते कुछ समय से उर्फी जावेद की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और इस बात का पूरा-पूरा फायदा एक्ट्रेस उठा लेना चाहती हैं। हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह अपने नाम की स्पेलिंग बदल रही हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की थी कि अबसे उनका नाम ऐसे ही लिखा जाए।